Indian Railway को बड़ा घाटा, कमाई से ज्यादा पैसे करने पड़े Refund | वनइंडिया हिंदी

Views 22

The Railways has cancelled more than 1.78 crore tickets since March this year due to the coronavirus pandemic and refunded an amount to the tune of Rs 2,727 crore, a RTI has found. The RTI has found that the Railways, which had suspended its passenger train services since March 25, cancelled 1,78,70,644 tickets.

कोरोना काल भरातीय रेल के लिए भी बहुत ही नुकसानदायक साबित हो रहा है. 22 मार्च को जबसे लॉकडाउन लगा है तबसे यात्री ट्रेनें अमूमन बंद है. हालांकि सरकार 200 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. जबकि रेलवे करोड़ से अधिक टिकट केंसिल करना पड़ा. इस दौरान रेलवे को टिकट से जितनी आय हुई उससे ज्यादा उसे टिकट रिफंड के तौर पर वापस देना पड़ा. एक आरटीआई के जवाब में इस बात की जानकारी मिली है. आरटीआई के मुताबिक इंडियन रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल मार्च से टिकटों को रद्द करना शुरू किया और 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए. इसके कारण रेलवे को 2727 करोड़ रुपये की रकम यात्रियों को वापस करना पड़ा.

#IndianRailway #TrainTicketCacelled #CoronaEffect #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS