ऑटो में आग लगाने वाले और चाकू बाजी करने वाले का निकाला जुलूस

Bulletin 2020-10-11

Views 68

उज्जैन। शहर में  गुंडों का खौफ इतना अधिक बढ़ गया है कि यह लोग हफ्ता वसूली ऑटो में आग लगाना चाकूबाजी करना इनके लिए आम बात हो गई है। पुलिस ने एक गुंडे को पकड़ कर क्षेत्र में ही उसका जुलूस निकाला है ताकि आम जनता के मन से गुंडों का खौफ दूर हो सके। नागझिरी थाना क्षेत्र में मालनवासा गांव के नजदीक त्रिवेणी विहार में कुख्यात गुंडा यशवंत उर्फ शेरा का आतंक से आमजन परेशान थे। आए दिन इस गुंडे के द्वारा चाकूबाजी आगजनी हफ्ता वसूली जैसी वारदातों को करना इसके लिए आम बात थी। गत रात एक ऑटो में आग लगाकर चाकूबाजी कर मौके से फरार हो गया। नागझिरी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर चारों तरफ क्षेत्र में नाकेबंदी कार कुख्यात गुंडे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिस क्षेत्र में इस गुंडे का आतंक था, उसी क्षेत्र में ले जाकर कान पकड़ कर उठक बैठक लगाकर जुलूस निकालकर जनता के अंदर जो भय था, उस भय को दूर करने का काम उज्जैन पुलिस के द्वारा किया गया है। सभी क्षेत्रवासियों ने उज्जैन पुलिस का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS