हीरो हेरोइन शूटिंग के चक्कर में पहुंचे जेल। भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग कर रही टीम को उस समय भारी पड़ा जब असली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। ये मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना रानीपुर के कुट्टी बाजार का है। जहां एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग कर रही टीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि बहराइच के रानीपुर क्षेत्र में एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी और भारी भीड़ इकट्ठा हुए। जिससे सोशल डिस्टेन्स को बुरी तरह धज्जियां उड़ी। इसी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को गिरफ्तार कर फ़िल्म की महिला कलाकार सहित 5 लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा।