मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गांव चिकला में पदस्थ महिला पटवारी का ट्रांसफर हो गया था। जिसके चलते ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के हस्तक्षेप के बाद महिला पटवारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला पटवारी की कार्य शैली क्षेत्र में काफी अच्छी रही है। ऐसे में उनका ट्रांसफर कर देना अच्छी बात नहीं है। महिला पटवारी के ट्रांसफर को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सीतामऊ तहसील परिसर पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया ।