न्याय के लिए दर-दर भटक रही छः माह की गर्भवती महिला, यह है पूरा मामला
#lockdown #coronavirus #corona #garvwatimahila #mamla #nayay
कन्नौज क्षेत्र के गुरसहायगंज थाना-क्षेत्र के मझपूर्वा गाँव रहने वाली यास्मीन की शादी 2 वर्ष पहले समधन में अरशद से हुई थी शादी में दहेज कम मिलने से महिला का पति उसको रोज रोज दहेज के ताने मरता और बुलेट गाड़ी की मांग करता है। महिला दहेज उत्पीड़न का शिकार हो रही है। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने के बावजूद ससुरालीपक्ष महिला के 1 वर्षीय बच्चे को भी उससे अलग करने की फिराक में है। विवाहिता का आरोप है। कि उसका पति, देवर अहद और सास उसको जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं। पीड़िता बताती है कि देवर ने मिट्टी का तेल डालकर महिला को जलाने की कोशिश करी थी जिसके बाद उसने अपना बचाव करते हुए गुरसहायगंज पुलिस थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कोई कार्यवाई नहीं की। इसके बाद ससुराल वालों ने उसके 1 वर्षीय बच्चे को माँ से अलग कर दिया। महिला का कहना है कि वह अभी 6 माह की गर्भवती है और अपने पहले बच्चे के लिए दर-दर की ठोकरे खाती फिर रही है। गौरतलब है गर्भवती विवाहिता व उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया है, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने की माँग करते हुए अपने बच्चे को दिलाने की गुहार लगाई है।