मंदसौर। जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था उसके बाद से देश के सभी हिस्सों में बसों का लगभग आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया था। आज लॉकडाउन के नए निर्देशों और नियमों के चलते आज एक बार फिर लंबे समय के बाद बसों का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि बसों के परिचालन के बाद अधिकांश बस स्टॉप पर छुटपुट बसें ही देखने को मिली। वही बस में यात्रा करने वाले सवारियों में भी काफी खुशी नजर आती हुई दिखी। परिवहन विभाग द्वारा नई गाइडलाइन जारी होने के बाद बसों में सैनिटाइजर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष कर ध्यान रखा गया।