मंदसौर- कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में 22 मार्च से लगातार लॉक डाउन के बाद में देश में बस सेवा रेल सेवा बिल्कुल प्रतिबंध कर दी गई थी। उसके बाद में 8 सितंबर को जिले में बस सेवा चालू हुई जिसके बाद सीतामऊ के पास ग्राम नाटाराम मैं लॉकडाउन के बाद यात्री बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया बस का स्वागत।