तहसील टांडा के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया में बगैर पर्यवेक्षक के राशन का वितरण हो रहा है। जिसमें गांव के दर्जनों लोग 1076 पर शिकायत भी किया कि कोटेदार बाबूराम द्वारा प्रत्येक यूनिट पर 1 किलो राशन कम देते हैं। गरीब जनता परेशान अपने हक का अनाज भी नहीं मिलता। शिकायत करने पर भी अधिकारी मौन कोटेदार देता है धमकी। दबंगई से दर्जनों से ऊपर 1076 पर काम कर चुके ग्रामीण फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं, ना गरीबों को बोर्ड राशन, और ना ही सरकारी रेट से राशन देते हैं, 1 किलो ज्यादा लेता है गोटेदार।