पन्ना के कोविड सेंटर में शिक्षक के साथ बड़ी लापरवाही। कोरोना पॉजिटिव बताकर किया तीन दिन तक इलाज। बाद में कहा आपको गलती से ले आये अब आप घर जा सकते हैं। डिसचार्ज करने पर परिजनों ने शिक्षक को घर ले जाने से किया इंकार। कोविड सेंटर पन्ना में घंटो तक रात में चलता रहा विवाद।