Harbhajan Singh files complaint against Chennai Businessman for cheating him. Indian cricketer Harbhajan Singh has lodged a complaint with the Chennai city police against a businessman for cheating him of Rs 4 crore. The issue came to light after the businessman approached the Madras high court seeking anticipatory bail in the case.
आईपीएल छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा में रहने की वजह क्रिकेट नहीं बल्कि धोखाधड़ी का एक मामला है. दरअसल हरभजन सिंह के साथ ठगी हुई है. हरभजन सिंह के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला एक या दो लाख नहीं बल्कि पूरे चार करोड़ रुपये का है। इस मामले में हरभजन ने चेन्नई के एक व्यापारी के खिलाफ सिटी पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
#HarbhajanSingh #HarbhajanSinghComplaint #ChennaiBusinessman