The Chennai Super Kings team is planning to do a coup of sorts in the Indian Premier League, their are few discussions going in CSK camp on the name of Dawid Malan of England. Dawid Malan who has recently secured number 1 position in the ICC Men’s T20 International player rankings is on the radar of CSK as a possible replacement for Suresh Raina.
आईपीएल 2020 का आगाज जल्द ही होने वाला है, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा, चैन्नई के लिए हाल फिलहाल में सबकुछ अच्छा नहीं रहा है, टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों के चलते आईपीएल के 13वें सत्र से हट चुके हैं। रैना हालांकि टीम के साथ यूएई आए थे लेकिन कुछ दिनों बाद वह निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए। रैना के वापस लौटने के बाद से ही उनके रिप्लेस्टमेंट को लेकर बात हो रही थी, अब खबर है कि सीएसके उनके रिप्लेसमेंट की ओर देख रही है, जिसका ऐलान जल्द हो सकता है।
#IPL2020 #DawidMalan #SureshRaina