Uddhav Thackeray Comment Case: Bombay High Court said - freedom of expression is not unlimited. The Bombay High Court on Friday said that the right to freedom of expression given under Article 19 of the Constitution is not unlimited.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत दी गई अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार असीमित नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की आरोपी महिला को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार करते हुए अदालत ने ये टिप्पणी की है.
#UddhavThackeray #BombayHighCourt #FreedomofExpression