Pravin Tambe, the 48-year-old Cricketer would now be a part of the Kolkata Knight Rider’s support staff for the 2020 Indian Premier League. The same was confirmed by Venky Mysore, KKR’s Managing Director, during a live session on the franchise’s official Instagram handle. Back in December 2019, Tambe was picked by the Knights at a price of INR 20 lakhs.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के लिए कोलकात नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने आइपीएल ऑक्शन में प्रवीण तांबे को खरीदा था, वो बतौर खिलाड़ी टीम का एक अहम हिस्सा होते, लेकिन बीसीसीआइ की एक नियम की वजह से अब प्रवीण तांबे टीम में खिलाड़ी के तौर पर तो नहीं पर बतौर कोचिंग स्टाफ के तौर पर अहम रोल अदा करेंगे। केकआर के मैनेजिंग डायरेक्टर वैंकी मैसूर ने टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लाइव सेशन के दौरान इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें, दिसंबर 2019 में हुई नीलामी में केकेआर ने तांबे को 20 लाख रुपये में खरीदा था।
#pravintambe #KKR #IPL2020