मैनपुरी से आई पीड़िता ससुराल जनों पर दर्ज कराने मुकदमा। कचहरी के अंदर पहुंचे ससुराल जनों ने पीड़िता को जबरन कचहरी के अंदर से उठाया। एसपीएस आनंद ने मामले का लिया संज्ञान। कड़ी मशक्कत के बाद बरेली मोड़ अजीज गंज चौकी पर मैं गाड़ी सहित पीड़िता को बचाया। 8 लोगों को किया गिरफ्तार। मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का।