दुकानदार से अवैध वसूली में परिवाद दर्ज, अब होगी एफआइआर
- निर्माणाधीन इमारत को सीज मुक्त कराने में वसूली का मामला
जोधपुर.
बोम्बे मोटर्स से १२वीं रोड मार्ग स्थित निर्माणाधीन इमारत को सीज मुक्त के मामले में कथित पत्रकारों के अवैध वसूली करने के संबंध में पुलिस ने परिवाद दर्ज कर रविवार को जांच शुरू की। पीडि़त दुकानदार के बयान दर्ज किए गए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) देरावरसिंह ने बताया कि कार डेकोरेशन दुकान संचालक ताराचंद से अवैध वसूली के मामले में डीसीपी (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के आदेश पर जांच शुरू की गई। पीडि़त दुकानदार ताराचंद की तरफ से परिवाद दर्ज किया गया है। जिनमें पांच-छह व्यक्तियों पर अवैध वसूली करने के दबाव डालने का आरोप लगाया गया है। आरोपियों में कथित पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं।
उधर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि दुकानदार ताराचंद से अवैध वसूली के मामले में पुलिस स्टेशन देवनगर में मामला दर्ज कराया जा रहा है। पीडि़त से शिकायत मंगाई गई है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।