समाधान दिवस: आवास कब्जा चकरोड पैमाइश नही होने की अधिकतर शिकायतें

Bulletin 2020-09-16

Views 6

हरदोई- बिलग्राम में लॉक डाउन के बाद पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ। लोग अपनी फरियाद लेकर सीडीओ, एएसपी से समस्याएं लेकर पहुँचे। बोले कि लॉक डाउन में जनता की समस्याए नही सुनी गई। सीडीओ निधि गुप्ता वत्स के सामने आवास,चकरोड के कब्जे, अतिक्रमण, पैमाइस, और गांव में मनरेगा में घपलों की शिकायतें ज्यादा पहुची। लोगों ने कहा कि साहब 4 महीने से कोई सुन नही रहा है। समस्याएं अपनी जड़ें जमा चुकी है। लोगों ने तहसील के अफसरों के दफ्तर में न मिलने की बात कहकर सीडीओ को चौका दिया। जिस पर उंन्होने समय से बैठने और समस्याएं सुलझाने की बात कही। इसी बीच भाकियू जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने किसानों के साथ पहुचकर ज्ञापन दिया। उनका कहना था। बिलग्राम तहसील मुख्यालय पर धान क्रय केंद्र नही है। कई साल बीत गए किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्शन का इस्टीमेट का पैसा जमा कर दिया लेकिन बिजली विभाग ट्रान्सफर नही दे पा रहा है। जिससे किसानों का दोहरा नुकसान हुआ है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS