The legendary Sunil Gavaskar believes it won't be a difficult task for Mumbai Indians to clinch their fifth Indian Premier League (IPL) title this year with the kind of squad they have at their disposal. One of the most balanced teams in the tournament, Mumbai Indians will once again start favourites in IPL 2020 which is all set to get underway in UAE from September 19. Mumbai Indians have been the most successful team in the history of the competition with a record four IPL titles to their name.
मुंबई इंडियंस चार बार का चैंपियन है. चार बार इस टीम ने खिताब अपने नाम किया है. पर चैंपियन होने का ये मतलब नहीं है कि इस टीम में कमजोरियां नहीं है. मुंबई इंडियंस में भी दिक्कतें और ये टीम बैलेंस होने के साथ-साथ दो बड़े चैलेन्ज का इस बार सामना करने वाली है. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किया है. गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस की दो बड़ी कमजोरियां है, जिसकी वजह से रोहित शर्मा इस बार फंसने वाले हैं. गावस्कर का मानना है कि मुंबई में नंबर चार का बल्लेबाज चिंता का विषय है
#IPL2020 #RohitSharma #MumbaiIndians