महराजगंज: जहां बकरी चराने गए बच्चों ने विशालकाय अज़गर सांप को एक बकरी को पकड़ते देखते ही भयभीत हो गए, अचानक सामने बकरी का शिकार कर रहे अज़गर को देखकर, बच्चों ने शोर मचाया,तभी बच्चों की आवाज़ सुनकर आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उनके पास पहुंचे तो नज़ारा देख होश उड़ गए,निचलौल थानाक्षेत्र के गड़ौरी में हुई इस घटना मर ग्रामीणों ने बकरी को बचाने की बहुत कोशिशें की लेकिन तबतक अज़गर ने बकरी को मौत की नींद सुला दिया।स्थानीय मध्वलिया वन रेंज़ को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने काफ़ी मशक्कत के बाद अज़गर को पकड़ा। मध्वलिया रेंज के वन दरोगा विजय बहादुर यादव ने टीम के साथ मौके पर पहुच के सांप को अपने कब्जे में ले लिया,वहीं मृत बकरी को वही दफना दिया गया है।