मध्य प्रदेश के मुरैना में सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिसमें गाड़ियों की लाइट में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों को नीचे उतारना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया भी मौजूद थे। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के पिताजी स्वर्गीय अमर सिंह शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव में आ रहे थे। इस बारे में कोई भी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि आज डबरा में सभा करने के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 6:30 बजे ग्राम सुरजनपुर पहुंचा। वहां काफी अंधेरा था। क्योंकि हेलीकॉप्टर को ग्वालियर में टेक ऑफ होना था उसके बाद सभी मंत्री गाड़ियों से ग्राम सुरजनपुर में पहुंचने थे। लेकिन उससे पहले ही कार्यक्रम बदल गया और उनको ग्राम सुरजनपुर में हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। हेलीपैड पर लाइट कम थी, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। हेलीकॉप्टर को नीचे उतारने के लिए 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां की लाइट दिखाई गई।