रतलाम - अखिल भारतीय मेवाड़ा माली समाज की जिला बैठक ताल के पास बटवाड़ीया हनुमान जी मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल धोसरीया प्रदेश उपाध्यक्ष सुखलाल मोबिया का मार्गदर्शन मिला। जिसमें समाज में फैल रही कुर्तियां को खत्म करना और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता लाना और समाज के युवाओं को आर्थिक स्थिति मजबूत करने की सलाह दी। 4 जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई। जिसमें उज्जैन जिला अध्यक्ष गोवर्धन भनोपा रतलाम जिला अध्यक्ष राजेश कनौदिया मंदसौर जिला अध्यक्ष गोपाल मोबिया नीमच जिला अध्यक्ष मुकेश माली एवं रतलाम जिले से करीब करीब 15 से 20 गांव के लोग पधारे साथ ही रतलाम जिले की कार्यकारिणी की नियुक्ति हुई।