संकुल स्तरीय संयोजक मण्डल सम्मेलन एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

Bulletin 2021-02-20

Views 20

शाजापुर। ग्राम भारती जिला शाजापुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के भैंसरोद सलसलाई संकुल का संयोजक मंडल सम्मेलन एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह आज दिनांक समीपस्थ ग्राम अय्यापुर  बालाजी धाम मंदिर में संपन्न हुआ जिसके शुभारंभ समारोह में अतिथि के रुप में  राधेश्याम  राजपूत जिला समिति सदस्य , सौदान सिंह  गुरुजी श्री बालाजी धाम ,विशेष अतिथि  मोहन सिंह  चावड़ा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोदिया मंडी के अध्यक्षता रही ,  महेश  विश्वकर्मा जिला प्रमुख शाजापुर, श्रीमान जसपाल सिंह सेंधव तहसील प्रमुख शाजापुर ,की  उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री जिला प्रमुख विश्वकर्मा कहां की जहां विद्यालय में पड़े छात्र के जो संस्कार उन्हें मिले इसके कारण उनके हर क्षेत्र में एक अलग पहचान बन गई यहां विद्यालय की कार्य विद्यालय में पड़े इसलिए उनकी क्षमता का जिला प्रमुख विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं संयोजक मंडल के करणीय कार्यों पर प्रकाश डाला एवं द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी की जन्म जयंती पर जसपाल सिंह  सेंधव ने जीवन परिचय बताया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS