Chennai Super Kings beat Kings XI Punjab by 10 wickets in the 18th match of Indian Premier League 2020 at Dubai International Cricket Stadium. Kings XI Punjab’s all rounder Mandeep Singh in after match press conference said that it’s going to be tough for the team after three defeats in a row.
इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया है. इस मैच में फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर सीएसके ने पंजाब को 10 विकेट से मात दी. इसी के साथ सीएसके ने लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा. पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है. चेन्नई की टीम ने पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.
#MandeepSingh #IPL2020 #CSKvsKXIP