India-China Tension: सरहद पर कैसी चल रही है Army और Air Force की तैयारी ? जानिए | वनइंडिया हिंदी

Views 32

In Ladakh, the Indian Army and the Air Force have started preparations to deal with any eventuality. The joint exercise of the Army and the Air Force has also begun. In Leh airspace, Airforce has deployed C-17S, Illushin-76S and C-130J Super Hercules jets. These fighter jets are constantly flying over the border.

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच हालात अप्रैल महीने से ही काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों देशों की सेनाएं तनाव में नरमी लाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं, लेकिन चीन की चालबाजी की वजह से सफलता नहीं मिल रही। इस वजह से सीमा पर किसी भी हालात से निपटने के लिए भारत की तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन खासकर लद्दाख में भारतीय सेना और एयरफोर्स ने किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आर्मी और एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास भी शुरू हो गया है। लेह हवाई क्षेत्र में एयरफोर्स ने सी-17एस, इल्यूशिन-76एस और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस जेट तैनात किया है। ये फाइटर जेट लगातार सीमा पर उड़ानें भर रहे हैं। इन विमानों के जरिए बॉर्डर पर तैनात आर्मी के जवानों तक एयरफोर्स जरूरी चीजों की सप्लाई भी कर रही है। एयरफोर्स और आर्मी के ज्वाइंट वॉर प्रिपरेशन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत की तैनाती का असर भी दिख रहा है। सीडीएस आर्मी और एयरफोर्स को एकसाथ मिलकर काम करने की प्लानिंग भी खुद कर रहे हैं।

#IndiaChinaTension #IndianArmy #AirForce #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS