मल्हारगढ तहसील के गांव बादपुर में एक नीलगाय का बच्चा सुबह सुबह एक कुए में गिर गया, जिसको किसान अशोक राठौर ने अपने कुए पर देखा। जिसके बाद नारायनगढ़ थाना 100 डायल को सूचना दी गई। गाड़ी मौके पर पहुची व वनविभाग को भी सूचना दी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी टीम नही पहुची तो फिर जान जोखिम में डाल बादपुर गांव के युवाओं अशोक राठौर व कारूलाल राठौर समेत कइ युवाओ ने बड़ी मशक्कत के बाद लगभग 50 फिट कुए से बच्चे को बाहर निकाला। एक जीव को बचाया, युवाओं ने बहुत अच्छा सन्देश दिया लेकिन इसी बीच वनविभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।