इटावा जनपद के जसवंत नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ की लेकिन पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति काफी परेशान है और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाने पहुंची। इस दौरान पीड़ित की मां ने बताया कि गांव का ही दबंग युवक उसको परेशान कर रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाने पहुंचे है।