अयोध्या जनपद के थाना कुमारगंज में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने व गलत नियत से कपड़े फाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम सभा निवासिनी किशोरी ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया है कि वह बीते सोमवार को शाम लगभग 6:30 बजे अपने खेत में गेहूं की सिंचाई के लिए पाइप बिछा रही थी उसी बीच गांव का एक युवक पहुंच कर इधर-उधर की बातें करते हुए गेहूं के खेत में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा, जब युवती ने विरोध किया तो युवक युवती को खेत में ही गिरा दिया और बदनियत से युवती के कपड़े फाड़ने लगा । गुहार लगाते हुए किसी तरीके से भागकर किशोरी अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां से बताया । उसकी मां युवक के घर शिकायत लेकर पहुंची तो युवक के पिता माता व दो बहने गाली गलौज करते हुए भगा दिया और उसके पीछे-पीछे पीड़ित के दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर रहे थे उसी बीच छेड़खानी करने वाला युवक भी पहुंच कर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर किशोरी और उसकी माँ को लात और घूसों से मारा पीटा, मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।