बलिया। पूर्व मंत्री ने DM कार्यलय में घुसाया ट्रेक्टर जुलूस,पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में जलजमाव से पीड़ित कई गांव के किसान ट्रेक्टर जुलुश में शामिल। DM कार्यलय पर ट्रेक्टर चलाकर पहुंचे पूर्व मंत्री ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही से जल जमाव से पीड़ित है किसान। जलजमाव से हजारों एकड़ कृषि भूमि हो गई बरबाद किसान भुखमरी के हो गए है शिकार। 50 गांव को जोड़े वाले बोहा छेत्र में जल जमाव की निकासी और वहां हुए किसानों के नुकसान का दे मुआवजा। सपा पार्टी के पूर्व मंत्री नारद राय ने जिला प्रशासन को चेताया अगर जल जमाव की निकासी नहीं हुई तो बुलडोजर से तोड़ वाकर निकलेंगे रास्ता।