SRH vs KXIP,IPL 2020: Jonny Bairstow creates big record with 97 runs against Punjab| वनइंडिया हिंदी

Views 103



Kings XI Punjab bowlers struck in the death overs to restrict Sunrisers Hyderabad to 201/6 in 20 overs. David Warner and Jonny Bairtsow gave a terrific start to SRH, stitching a 160-run stand for the first wicket. They didn’t lose any wicket in 16 overs but then the line-up began to tumble. Ravi Bishnoi (3/29) triggered SRH’s downfall as he removed Warner (50) and then Bairstow (97) in a gap of two balls.
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वो महज 3 रनों के अंतर से शतक बनाने से चूक गए. बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. अपनी इस पारी के दौरान बेयरस्टो ने कई लम्बे लंबे छक्के लगाए. बेयरस्टो ने पंजाब के गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए महज 10 ओवरों में पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. बेयरस्टो ने इस दौरान अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंदों में जड़ दिया. बेयरस्टो ने कप्तान वॉर्नर के साथ 160 रनों की साझेदारी की. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने पांचवीं शतकीय साझेदारी की.

#IPL2020 #DavidWarner #JonnyBairstow

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS