मंदसौर, सुवासरा- ग्राम रघुनाथपुरा मे राधा पति बालू सिंह 22वर्ष निवासी रघुनाथपुरा ने अस्पताल जाने के लिये 108 एम्बुलेंस पर काॅल किया था सूचना मिलने पर सुवासरा थाने से 108 एम्बुलेंस महिला के घर पर भी पहुंच गई परंतु अस्पताल लै जाते वक्त ग्राम गोबर्धनपुरा और सुवासरा के बीच महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी स्थिति के अनुरूप 108 एम्बुलेंस मे मौजूद स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन निखिल शाक्यवार एवं सहायक चालक रमेश मैहर ने एम्बुलेंस रास्ते मे ही रोक महिला का सुरक्षित और सफल प्रसंव करवाया। महिला ने एक स्वस्थ लडके को जन्म दिया। बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुवासरा मे भर्ती कराया जहाँ दोनो की स्थिति अभी सामान्य है।