आगरा। खेरागढ़ ब्लाक के गांव अएला में खेत से बाजरे की करब घर ले जा रहे किसान की मैक्स खेत से गुज़र हाईटेंशन लाइन के नीचे लटक रहे तारों से छू गयी। जिससे मैक्स में करन्ट फैल कर आग लग गयी। मैक्स में बैठे व्यक्ति की करन्ट और आग से झुलस जाने के कारण आगरा उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीँ मैक्स घटना स्थल पर ही राख हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने खेरागढ़ सैंया मार्ग पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे खेरागढ़ उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाम खुलवाया। ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन तार काफी जर्जर और नीचे लटक रहे हैं कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की है। लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली विधुत विभाग की लापरवाही से हादसा हो गया। घटना गुरुवार सुबह लगभग 11.30 बजे की है अएला निवासी विजयपाल सिंह पुत्र रामवीर सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि चार भाइयों में सबसे बड़े हैं।