मुख्यमंत्री ने कयामपुर मे मंच पर दोनो परौ पर बैठ कर जनता का किया दिल से धन्यवाद और कहा नीमच मंदसौर मे जनता ने आठो विधानसभा मे मेरा साथ दिया। मैं हर्दय से आभारी हूँ मे हमेशा ऋणी हूँ। इसलिए मेने मध्यप्रदेश का खजाना मंदसौर संसदीय श्रेत्र के नाम लिख दिया और जगदीश देवडा को वितमंत्री बना दिया। कमलनाथ कहते थे किसानों का कर्जा हम माफ करेंगे लेकिन मेने मुख्यमंत्री बनते ही आठ सौ करोड़ बिमे के रूपये किसानों के खाते में डाले।