Jofra Archer returned into the attack and got rid of David Warner to break SRH skipper's 73-run 2nd wicket stand with Manish Pandey in Dubai. Earlier, Kartik Tyagi dismissed SRH opener Jonny Bairstow after Hyderabad opted to bat 1st. Ben Stokes has returned for Rajasthan Royals as David Warner-led Sunrisers Hyderabad opted to bat 1st.
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए एक बार फिर से पारी की शुरुआत की है। दोनों ने धीमी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में महज 13 रन बनाए हैं। युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 4.4 ओवर में हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया। बोयरस्टो 16 रन पर त्यागी की गेंद पर संजू सैमसन के बाउंड्री पर लिए गए शानदार कैच के बाद वापस लौटे। हैदराबाद को दूसरा झटका जोफ्रा आर्चर ने दिया। 46 रन पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा।
#SRHvsRR #DavidWarner #JofraArcher