सीतापुर: नगर पालिका ईओ ने लिपिक को पीटा, ईओ गुरु प्रसाद पांडेय ने की पिटाई। कार्यालय लिपिक महेश गुप्ता को पीटा,फाइल ना मिलने से नाराज थे ईओ। नगर पालिका कर्मचारियों में भारी रोष, नगर पालिका में की गई तालाबंदी, डीएम को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग।