कांधला।। सोमवार को कस्बे के सलेमपुर मार्ग पर अपकार इंडिया फाउंडेशन के तत्वधान में एक दिवसीय युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सपा विधायक नाहिद हसन ने शुभारंभ करते हुए विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। सोमवार को कस्बे के सलेमपुर मार्ग पर अपकार इंडिया फाउंडेशन के तत्वधान में पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की याद में एक दिवसीय 1600 मीटर युवा दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद सहित आसपास के जनपद व शामली जनपद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इस दौरा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गुलफाम निवासी ग्राम आल्दी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान प्रिंस सहारनपुर नें दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सपा विधायक नाहिद हसन ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान सपा विधायक नाहिद हसन ने बोलते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है।इस दौरान उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करे। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।