शामली कें कांधला क्षेत्र के गांव भारसी में दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव भारसी में शनिवार को दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हम सब लोगों को मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ हीं मानसिक विकास भी होता है। प्रतियोगिता में प्रथम मैच बागपत के गांव बसी और भारसी के बीच खेला गया। बसी की टीम ने भारसी की टीम को हराकर विजयी प्राप्त की। दूसरा मुकाबला क्षेत्र के गांव भभीसा व कनियान गांव की टीम के साथ हुआ। कनियान की टीम ने भभीसा की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीसरा मुकाबला भारसी और हसनपुर की टीम के बीच हुआ। भारसी की टीम ने हसनपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।