शामली के कांधला क्षेत्र के गांव भारसी में होने वाली दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी जोरो पर है। कबड्डी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे। क्षेत्र के गांव भारसी में 28 नवंबर को दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार करने के साथ खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। गांव भारसी निवासी पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरविंद कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गांव भारसी निवासी धमेंद्र पंवार, विजेंद्र सिंह, पदमवीर सिंह, अर्जुन अवार्डी इंडियन रेलवे कोच संजीव बालियान, रविंद्र सिंह, जसबीर सिंह सहित आदि खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगे। उन्होंने बताया कि गांव भारसी से भी एक दर्जन से अधिक कबड्डी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर गांव का नाम रोशन कर चुके है।