मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में दोनों प्रत्याशी को लेकर चुनावी दौर को देखते हुए एक होड़ सी लगी हुई है। दोनों प्रत्याशी जीतने के लिए पूरी जी जान लगा रहे हैं वही पार्टी भी उन को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच प्रत्याशियों को किस प्रकार एक मतदाता वोट दे और उसका वोट कैसे हासिल किया जाए उसको लेकर प्रत्याशी द्वारा वॉटर को रिझाने के लिए कई तरीके को अपनाया जा रहा हैं। जिसे देखकर एक आश्चर्य भी होता है कि वोट के खातिर आखिर नेता रूपी प्रत्याशी किस प्रकार वोटर को रिझाने में किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। ऐसा ही मामला कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश पाटीदार द्वारा देखा जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राकेश पाटीदार द्वारा एक घर में मिट्टी का लेप लगाकर प्रत्याशी को रिझाने की कोशिश की जा रही है।