शामली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है आपको बता दें मजदूरी करने जा रहे चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीन युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है,थाना बाबरी क्षेत्र के गांव फतेहपुर के निकट बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:00 बजे बनत निवासी चार युवक पास के ही गाँव फतेहपुर के जंगल मे अमरूद के बाग में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे जैसे ही वह फतेहपुर गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको पुलिस द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका उपचार जारी है, मृतक युवकों की पहचान संजीव, सुभम,प्रवेश के रूप में हुई है जो कस्बा बनत के निवासी है पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और अज्ञात वहांन कि तलाश शुरू कर दी है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।