इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरई भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में इस समय चोरी के मामले नहीं थम रहे हैं। वहीं आज एक तीमारदार बीमार से मिलने के लिए जिला अस्पताल आया था तभी उसने बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया। जिसके बाद तीमारदार बीमार से मिलने चला गया। इसी दौरान वापस आने पर उसने देखा कि उसकी बाइक चोरी हो चुकी है। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की।