Kings XI Punjab's skipper KL Rahul said that this year Mohammad Shami has shown clarity in his bowling. The thing this year that has been different about Shami is he has shown clarity. He has put his hand up as senior bowler. It's great to see the way Shami has been bowling Maxwell added.
आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई। लेकिन पिछले 3 मैचों में टीम ने लगातार 3 जीत दर्ज की है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर किंग्स इलेवन पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है। मगर अब कप्तान केएल राहुल ने बताया है कि वह पिछले मैच में मिली जीत के बाद रात भर सो नहीं पाए थे।
#KLRahul #IPL2020 #DCvsKXIP