Navratri 2020: नवरात्रि में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 2020 | नवरात्रि में गृह प्रवेश करना चाहिए

Boldsky 2020-10-21

Views 4

Sharadiya Navaratri started from October 17 and during this festival lasting 9 days, many auspicious tasks can be done. One of them is home entry. Which days will be better than Navratri to enter your new house. In these nine days dedicated to the mother, by entering the house, there will always be prosperity in your house and there will be happiness and prosperity in the house. But during home entry, it is also very important to take care of some special things. If you really take care of these things, then you will make quadruple progress day and night, away from the quarrel.Know the Grih Pravesh Shubh Muhurat in Navratri October 2020.

17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुका है और 9 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के दौरान कई तरह के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं. इनमें से एक है गृह प्रवेश. अपने नए घर में प्रवेश के लिए नवरात्रि से बेहतर और कौन से दिन होंगे. मां को समर्पित इन नौ दिनों में गृह प्रवेश से आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और घर में सुख, समृद्धि का वास रहेगा. लेकिन गृह प्रवेश के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बेहद ज़रुरी होता है. अगर आप वाकई इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कलह, कलेश से दूर आप दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेंगे. जानें नवरात्रि में गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं और क्या है नवरात्रि में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त ।

#NavratriGrihPravesh #GrihPraveshInNavratri2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS