Maa Mahagauri Ki Puja Vidhi After the bath, install the idol of the Goddess on the pedestal or outpost and cover them with red chunari. After this, offer all the ingredients of honey and makeup to the goddess. Then offer fruits, flowers, naivedh etc. to the mother. After that, take the aarti from the incense and lamp of the mother and recite her story with chanting Siddha Mantra.
मां महागौरी की पूजा विधि स्नान के बाद पीढ़े या चौकी पर देवी की प्रतिमा को स्थापित करें और उन्हें लाल चुनरी ओढ़ाएं। इसके बाद सुहाग और श्रृंगार की सारी सामग्री देवी को अर्पित करें। फिर मां के समक्ष फल, फूल ,नैवेध आदि का अर्पण करें। सके बाद मां की धूप व दीप से आरती उतारें और सिद्ध मंत्र जाप के साथ उनकी कथा का वाचन करें।
#Ashtamipujavidhi #Pujavidhi