इटावा-भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ब्रह्म नगर जैन गली में पति द्वारा अपनी पत्नी को शराब के लिए रुपए न देने को लेकर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से बाहर कर दिया घायल महिला रात में ही चीखती चिल्लाती हुई घर के बाहर निकल आई पति हाथ में डंडा लेकर उसे घर के बाहर गली में मारने पीटने लगा घटना पूरी पड़ोस के रहने वाली के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना के संबंध में घायल महिला अंकिता सिंह द्वारा बताया गया कि देर रात को मेरे पति ने शराब के लिए रुपए मांगे जब मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ जान बचाते हुए पड़ोस के रहने वाले अनूप के घर में पहुंची जहां पर भी पति द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पड़ोस की जाने वाली विनीता द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।