मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राकेश पाटीदार की जनसभा में आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि युवाओं का पुराना वचन तो पूरा नहीं किया और दूसरा लुभाना वचन दे गए। वही नए घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने का भरोसा दिलाया। 2018 में चुनाव में किया घोषणा पत्र के युवाओं को रोजगार एवं रोजगार भत्ता का वादा किया था। उस पर क्यों अमल नहीं किया एक और फिर से लुभावना वादा दे कर के चले गए। युवाओं को वोट साधने के लिए वहीं स्थानीय एंव क्षैत्रीय कार्यकर्ताओं की कमी देखी गई तो भीड़ जुटाने के लिए अन्य विधानसभा से बुलाए गए कार्यकर्ता।