कानपुर: थाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा सट्टा खेलते हुए 02 अपराधी 1-जितेन्द्र आर्या पुत्र अखिलेश कुमार 2-अजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र श्रीराम अशोक को गिरफ्तार कर कब्जे से 3,42,000/-रुपये, 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल,शस्त्र लाइसेन्स की कापी, डायरी व पर्ची बरामद किया गया।