कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में कोरोना प्रोटोकाल और शासन की गाइड लाइन का पालन करने का किया आग्रह जबलपुर, 25 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नवरात्र तथा दशहरा पर्व की जबलपुर जिले के निवासियों को बधाई दी है। श्री शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में पिछले आठ-नौ दिनों में प्रशासन और पुलिस को शहरवासियों से मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान और ज्यादा सतर्कता तथा सावधानी बरतने की जरूरत है। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन और धारा 144 के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की है। श्री शर्मा ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन समूह में न करें तथा चल समारोह, जुलूस या शोभायात्रा न निकालें। उन्होंने शासन द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार विसर्जन में दस अधिक लोगों के शामिल नहीं होने का आग्रह भी किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के नागरिकों को विजयादशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की और आस