देर रात फ्रीगंज क्षेत्र में चोरों ने चटकाए ताले उज्जैन। रविवार की रात को फ्रीगंज स्थित वरुरूचि मार्ग स्थत दुर्गा साइकिल वाली गली में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया और वहां खडी एक जीप का ताला तोड़कर उसकी तलाशी ली और तोड़कर अंदर रखें कागजों को तलाशा। चोर डॉक्टर मुजूमदार और समीप स्थित एक अन्य मकान में ताला तोडकर घुसे हालांकि यहां से कुछ सामान चोरी करके नहीं ले गए। चोरों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है।