अलीगढ़ में दिन प्रतिदिन चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के सामने स्थित धनीपुर मंडी का है। जहां रात के अंधेरे में चोरों ने अनाज की आढ़त को निशाना बनाते हुए ताले चटका कर गल्ले में रखे करीब 3 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल थाना गांधी पार्क इलाके के धनीपुर अनाज मंडी के अंदर विकास कुमार-विशाल कुमार के नाम से एक आढ़त है। जिसके स्वामी केशव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया हर रोज की तरह आढ़त को बंद करके वह अपने घर चले गए थे। सुबह आकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। गल्ले के सभी लॉकर खुले पड़े थे। केशव अग्रवाल के मुताबिक गल्ले में करीब पौने तीन लाख रुपए रखे हुए थे। जिन्हें चोर पार कर ले गए। आपको बताते चलें धनीपुर मंडी थाने के महज कुछ कदम दूरी पर सामने ही स्थित है। जहां लॉकडाउन के समय से ही रात भर पुलिस की चौकसी के बीच सब्जी खरीदारी चल रही है। पुलिस की गश्त के दौरान चोरों ने चकमा देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।