फरीदाबाद में सिटी बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में एक लड़के ने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है। युवक ने इस वारदात को अग्रवाल कॉलेज के नजदीक अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आरोप है कि युवक अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर पहुंचा था। यहां पर युवक ने पहले लड़की को गाड़ी में खींचने की कोशिश की लेकिन इस दौरान असफल होने पर उसने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतका निकिता के परिवार का कहना है कि यह लव जिहाद का मसला है। हमने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख दी है। मां का कहना है कि मेरी बेटी की तरह ही दोषियों का एनकाउंटर किया जाए। जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 2018 में भी निकिता के परिजनों ने तौफीक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था।