Chennai Super Kings all-rounder Ravindra Jadeja smashed an unbeaten 31 off just 11 deliveries to help his side chase down a 173 runs target against Kolkata Knight Riders in Dubai on Thursday. Jadeja hit back to back sixes off the final two deliveries to help CSK register a win which seemed unlikely at one stage.
आईपीएल 2020 के 49वें मैच में चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता की टीम को 6 विकेट से हराया। चेन्नई की इस जीत में ऋतुराज गायकवाड और रविंद्र जडेजा का काफी अहम योगदान रहा। गायकवाड ने 72 रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रखी, तो वहीं जडेजा ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आतिशी पारी खेली। जडेजा का ये विस्फोटक अंदाज धोनी की वाइफ साक्षी को भी काफी पसंद आया।
#MSDhoni #SakshiDhoni #RavindraJadeja